आज के टाइम में लैपटॉप computer तो हर घर में यूज करते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बातायेगे की लैपटॉप को कैसे चलाते है और कैसे बंद करते है तो चलिए जानते है ?
लैपटॉप कैसे चलाते है और कैसे बंद करे?
अभी के समय में लैपटॉप कैसे चलाये जानना हर user के लिए जरुरी है। यह एक ऐसी device है जिसे आप कही भी ले जा सकते है और अपने कंप्यूटर का काम कर सकते है।
पहली बार लैपटॉप के आगे बैठकर इसे चलाने या ऑपरेट करने में थोड़ा सा अजीब लगेगा लेकिन समय के साथ-साथ इसकी आदत सी हो जाती है और इसे चलाने में व्यक्ति माहिर हो जाता है।
रोजमर्रा के कामों में अब लैपटॉप का इस्तेमाल किया जा रहा है। वर्तमान में desktop computers का स्थान लैपटॉप्स ने ले लिया है क्योंकि यह conferteble है। और चार्जिंग सुविधा भी है इसलिए लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं।
अगर आपको job, बिजनेस या कोई अन्य कामों में लैपटॉप का इस्तेमाल करना है, तो आप बिना किसी कोचिंग सेंटर जाए लैपटॉप चलाने की शुरुआत कर सकते हैं।
लैपटॉप कैसे चालू करते है ?
सबसे पहले अपने लैपटॉप में power key ढूंढिए यह आमतोर पर right साइड या left साइड में होता है। अब 1 या 2 सेकंड के लिए इस Key को दबा (press) करके रखें.बस कुछ ही देर में ऑपरेटिंग सिस्टम का user interface आपके सामने show हो जाएगा
लैपटॉप को Shutdown कैसे करें?
लैपटॉप में अपना कार्य पूरा करने के बाद आप उसे Shutdown कर सकते हैं।Shutdown करने के लिए आपको सबसे पहले Window को Open करें
अब Left Side में कुछ Options मिलेंगे तो वहा power key के Options पर Click करें और अब Shutdown के बटन पर Click करते ही आपका लैपटॉप Shutdown हो जाएगा।
लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाये?
लैपटॉप में इंटरनेट चलाने के लिए दो चीजें बहुत ही जरूरी होना चाहिए है।
- पहला इंटरनेट कनेक्शन
- दूसरा ब्राउज़र
लैपटॉप में इंटरनेट चलाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Wifi राउटर या मोबाइल का Hotspot on करना है अब आपको लैपटॉप स्क्रीन के राइट साइड में दिए Notification के icon पर click करना है। इसके बाद आपको नेटवर्क के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब जो भी हॉटस्पॉट open है, उसे आपका डिवाइस सर्च करेगा. अब जब आप Connect बटन पर click करते हैं तो वह Hotspot आपका लैपटॉप से Connect हो जाएगा.लेकिन अगर उस hotspot, राउटर में कोई पासवर्ड लगाया गया है connect करने से पहले आपको पासवर्ड फिर connect होगा
और अब आपके लैपटॉप में इंटरनेट connect हो जायेगा अब आप कोई browser जैसे Google Chrome Microsoft Edge को अपने devise open करके sarch बार कुछ भी सर्च कर पाएँगे
लैपटॉप में फाइल कैसे open करे ?
आप laptop में किसी भी File को Open करके उसे ekses कर सकते हैं।तो कंप्यूटर में किसी File को open करने के लिए आपको सबसे पहले उस Folder तक आना होगा जहां वह फाइल save की गई है।
तो अपने कंप्यूटर में Windows के साथ E Key दबाएं.अब यहां आपके कंप्यूटर में मौजूद सभी Drives Show हो जाएंगी। तो आप उस Drive पर click करें जहां वह file स्टोर की गई है।
अब उस folder पर जाये, अब उस फाइल में पहुंचने के बाद उस पर दो बार click करे और उसे अब open करे सकते है।या फिर आप file में right side click करके के file को open कर सकते है।
लैपटॉप में फाइल कैसे डिलीट करे ?
अगर आपको लैपटॉप में कोई save File कि जरूरत नही है तो आप उसे Delete करके अपने लैपटॉप की स्टोरेज को खली या फ्री कर सकते हैं।जिस फाइल को डिलीट करना चाहते हैं और उस File पर जाएं।
अब उस Fileके right साइड click करें और Delete के ऑप्शन पर क्लिक करे और वहा डिलीट का ऑप्शन आयेगा फिर click करके डिलीट कर सकते है।file को डिलीट करने के लिए उस file को select करे और बैकस्पेस पर click करके उसे डिलीट कर सकते है ।
लैपटॉप में app कैसे download करे
लैपटॉप का इस्तेमाल करने के दोरान आपको इच्छा के मुताबिक अलग अलग सोफ्टवेयर्स कि जरूरतपड़ती है तो आप दो तरह से अपने Windows laptop में सोफ्टवेर इन्स्टाल कर सकते है।
पहला tarika यह है की आप microsoft store पर जाये और आपने जिस भी app को इन्स्टाल करना है use सर्च करे तथा इन्स्टाल के बटन पर क्लिक करके उसे इन्स्टाल कर लीजिये
दूसरा तरीका है किसी वेब Browser से वेबसाइट के माध्यम से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना. कई सारे ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर नहीं मिलेंगे.
तो उन्हें डाउनलोड करने का बेस्ट तरीका है आप Website का इस्तेमाल करें.इसके लिए पहले अपने कम्प्यूटर में किसी ब्राउज़र जैसे Google Chrome को ओपन करें.
अब सर्च बार में आप जिस सोफ्टवेर को download करना चाहते है उसे type करे अब उससे संबंधित कई सारी website रिजल्ट मिल जायेंगे किसी भी टॉप कीव वेबसाइट पर click कर दे अब वेबसाइट पर मोजूद उस downlod के बटन पर क्लिक करते ही वह सोफ्टवेयर downlod हो जायेगा
लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे ले?
मोबाइल की भांति लैपटॉप में भी स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करके स्क्रीनशॉ टको ले सकते हैं।
अपनी लैपटॉप स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने के लिए Prtscn नामक Key को दबाए! यह Key आपको लैपटॉप में सबसे ऊपर देखने को मिल सकती है.
इस Key को दबाते ही screenshot capture हो जाएगा. जिसे अपने Device Save करने के लिए कोई भी फोटो सॉफ्टवेयर जैसे Ms-paint ओपन करें.और control +v दबाकर आप क्लीक किये इस screenshot को पोस्ट कर दे अब आप इस image को एडिट भी कर सकते है और सेव भी कर सकते है
लैपटॉप में @ कैसे लिखे
आपके लैपटॉप के कीबोर्ड में नयूमेरिक्ल keys के साथ कई सारे सिब्ल्स (@#&…) बने होते है जिनमे से एक है @ अगर आप सीधे अपने कीबोर्ड से @ key को दबाएगे तो आपको सक्रीन पर नंबर show हो जायेगे
तो @ को type करने के लिए आप सबसे पहले शिफ्ट key दबाये और उसके साथ @वाली key in दोनों को साथ दबा दे
निष्कर्ष
आशा है की आपको हमरा आर्टिकल पसंद आया होगा है हमने आपको स्टेप by स्टेप बताया है।अगर आपको हमरा आर्टिकल कपको पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अगर कोई dout है तो कमेंट कर सकते है