Whatsapp क्या है? ,इतिहास ,founder

आज के समय में मोबाइल फ़ोन तो छोटे से लेकर बड़े बूजर्ग तक यूज करते है और इसमें हम अपने रिलेटिव दोस्तों से चैट करने के लिए और विडियो कॉल करने के लिए हां अपने फ़ोन Whatsaap का यूज करते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस आर्टिकल में Whatsaap के बारे में बतानेवाले है तो आप हमरी इस इन्फोर्मेशन को अंत तक जरुर पढ़े चलिए जानते है ?

Whatsapp क्या है?
whatsaap क्या है?

Whatsapp क्या है?

Whatsapp एक instant messaging application है .यह android ios ,windows और वेब वर्सन में उपलब्द है .इसके मदद से आप Message , विडियो Call Voice कॉल कर सकते है 

whatsapp का इतिहास  

इस बहुत ही popular App के बनने के पीछे कि कहानी भी उतनी ही रोचक हा जितनी यह app .इसके दो founder Brian acton और जन कौम ने मिलकर एस App को 2009 ने ही बना लिया था. लेकिन अब भी  उसमे कुछ improvement करना बाकि था जिसके चलते इसको मार्किट में लाना सही नहीं समझा। 

लेकिन फिर उन्होंने एक russian coder के मदद से इसमें बहुत सारी improvement करी जिसके चलते WhatsApp एक user friendly messaging app बन गया।तो चलिए पहले इस app की निर्माताओं की कहानी सुनते हैं जो भी बहुत प्रेरनादायी है. Jan Koum जो की एक बहुत ही साधारण परिवार में जन्मे थे. इनका जन्म युक्रेन के एक छोटे से गाँव में सब 1976 में हुआ था. इनके पिता एक construction company में काम करते थे जो की school और hospitals बनाती थी, वहीँ माता गृहिणी थी. Koum ने सन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी में गणित और computer science की पढाई करी।

ठीक वैसे ही Brian Acton का बचपन central florida में बिता था. बाद में इन्होने stanford university से 1994 में computer science में graduation किया।

Degree लेने के बाद उन्होंने पहले Apple company में बटोर एक software engineer join किया, बाद में 1996 में Yahoo में join किया. WhatsApp का मुख्य विचार Koum को तब आया जब वो एक movie देख रहे थे।

whatsapp के founder कौन है –  

देखा जाये तो दुसरे messaging apps कि तुलना में whatsapp में इसे बहुत से features है जो कि इसे दुसरो से बनाते है. तो आज हम एसी के विषय में जानेगे कि आखिर whatsapp के इसे कोन से featucher है जो कि इसे दुसरे से अलग बनाते है। 

Text

Simple और Reliable Messaging
इसके माध्यम से आप अपने friends और family को free में message कर सकते हैं. इसके लिए WhatsApp phone के Internet connection का इस्तमाल करता है messages भेजने के लिए जिससे की users को SMS fees देना नहीं होता है।

GROUP CHAT

Groups के साथ संपर्क में रहने के लिए
इस feature के माध्यम से अब आप एक साथ करीब 256 लोगों के साथ एक साथ संपर्क में रह सकते हैं जैसे की आपके family members, coworkers इत्यादि।

इस group chats, के माध्यम से आप messages, photos, और videos को एक साथ share कर सकते हैं 256 लोगों के साथ. इसके साथ आप इन groups को एक नाम भी दे सकते हैं, mute कर सकते हैं और इसके साथ इसकी notification को customize भी कर सकते हैं।

whatsapp web और desktop में इस्तेमाल 

अब WhatsApp का यूज करके आप web और desktop में भी कर सकते हैं, आप आसानी से अपने सारे chats को computer के साथ sync कर सकते हैं जिससे आप जब चाहें अपने chat को जिस भी device चाहें उस device से आसानी से इस्तमाल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको Desktop app का इस्तमाल करना होगा और WhatsApp Web का इस्तमाल करने के लिए आप web.WhatsApp.com को visit कर उसे use कर सकते हैं।

whatsapp voice और video calls

को अब अपने mobile के voice plan की कोई भी जरुरत नहीं है और उनके ज्यादा दाम होने भी परवाह नहीं करनी पड़ेगी।

END-TO-END ENआराम से बात करें Freely
अब voice calls के होने से आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ free में बातचीत कर सकते हैं चाहे वो दुसरे देश में क्यूँ न हो. और free video calls, से आप face-to-face conversations कर सकते हैं जब आपको voice या text ज्यादा न लगे।

WhatsApp की voice और video calls आपके phone के Internet connection का इस्तमाल करती हैं, इसलिए आपCRYPTION का होना

चुकी इसे बहुत  से user हीब जो कि अपना बहुत सा personal moments whatsapp में share करते है,इसलिए whatsapp को end-to-end encryption बनया गया ताकि इसे कोई दूसरा व्यक्ति देख न सके।

PHOTOS और VIDEOS

आप अपने best Moments को share कर सकते हैं
आप instantly अपने photos और videos को WhatsApp में किसी दुसरे को भेज सकते हैं. आप अपने phone के built-in camera से अपने moments को capture कर सकते हैं।

WhatsApp, में photos और videos को slow connection होने के वाबजूद भी आसानी से share किया जा सकता है।

 VOICE MESSAGES

आपके मन में जो आया वो आप बोल सकते हैं
कभी कभी हमें लिखने को मन नहीं करता, या फिर हमारे voice से हूँ बहुत कुछ कह सकते हैं बस इसीलिए WhatsApp का voice message feature बहुत काम में आता है जो की एक ही tap में आपके voice messages को record कर सकता है और तुरंत ही उसे send भी कर सकता है।

DOCUMENTS

Document भी आप आसानी से Sharing कर सकते हैं
आप आसानी से PDFs, documents, spreadsheets, slideshows और बहुत कुछ बिना किसी तकलीफ के यहाँ से भेज सकते हैं, जहाँ आपको कोई भी email और file sharing apps की कोई भी जरुरत नहीं है।

आप कोई भी document up to 100 MB, तक भेज सकते हैं।

क्या WhatsApp Free है?

जी हाँ WhatsApp Messenger बिलकुल ही मुफ्त (free) है। WhatsApp में messages भेजने की लिए internet का इस्तेमाल होता है इसलिए इसके लिए किसी भी Users को कोई भी Subscription fees देने की जरुरत नहीं है, ख़ास इसीलिए यह messaging app दुनियाभर में सबसे ज्यादा popular है।

WhatsApp के दुसरे महत्वपूर्ण options भी मोजूद हैं

Group Chat

जैसे की मैंने पहले ही कहा है की Group chat के मदद से कैसे आप एक ही समय में बहुत सारे लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं।

WhatsApp Web

आप WhatsApp messages को directly अपने computer की मदद से send और receive का सकते हैं।

कोई भी Usernames और Pins नहीं

एक बार register हो जाने पर आपको username और PIN याद नहीं रखना पड़ेगा. WhatsApp आपके phone के साथ अच्छे से integrate हो जाता है जिससे वो आसानी से आपके phone में स्तिथ address book के साथ जुड जाती है।

हमेशा Logged In होना

ये एक बहुत से बड़ी feature है WhatsApp का जिससे आपको बार बार login करना नहीं पड़ेगा जिससे आप कभी भी कोई notification से वंचित नहीं होंगे।

जल्द Connect होना

WhatsApp में ये feature है जिससे ये आपके contacts से WhatsApp number को अलग कर देता है जिससे आपको बड़ी address book के contact list को खोजना नहीं पड़ेगा।

WhatsApp में कैसे Register करे

अगर आप पहली बार WhatsApp में sign up करना चाहते हैं तब आपको इन steps का पालन करना पड़ेगा : –

  1. सबसे पहले अपने Phone number को enter करना होता है।
  2.  फिर आपको एक text message में एक confirmation code receive होगा।
  3. इसे enter करते ही आपका account create हो जायेगा।
  4. फिर आप पाने User name set कर सकते हैं।
  5. Profile Pic को भी set कर सकते हैं।
  6. ऐसे ही आप अपने phone में WhatsApp का इस्तमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Whatsaap के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है आगर आपको हमारी यह इन्फोर्मेशन पसन्द आई है तो इसे अपने दोस्तों और Reletive में जरुर शेयर करे ताकि उन तक भी यह जानकारी पहुंचे धन्यवाद् !

 

Leave a Comment