CPU क्या है – What is CPU in Hindi

CPU क्या है – आज के समय में computer मानव जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है क्योकि इसके बिना इस टेक्नोलॉजी के युग में जीवन अधुरा है। computer का के उपयोग आज हम अपने आस-पास लगभग सभी जगह देखते है।

इसका एक part है CPU जिसको Computer का minde भी कहा जाता है आज हम CPU के बारे में विस्तार से जानेगे CPU क्या है,और भाग और प्रकार अदि क्या है।

CPU क्या है ? (What is CPU in Hindi) 
CPU क्या है ? (What is CPU in Hindi)

 

CPU क्या है ? (What is CPU in Hindi) 

CPU का फुल फॉर्म “Central Processing Unit” होता है इसको ही कंप्यूटर का prosser माना जाता है। यहां कंप्यूटर का बहुत ही इंपॉर्टेंट part होता है। इसको एक तरह से कंप्यूटर का दिमाक भी खा जाता  हैं क्योंकि यह सभी परमिशन को सही तरीके से प्रोसेस करता है और फिर Output रूप में रिजल्ट को मॉनिटर पर ऑपरेट करता है।

मनुष्य के शरीर में जैसे मस्तिष्क अहम् होता है ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर के लिए प्रोसेसर रूप में CPU बहुत अहम होता है। इसके बिना तो कंप्यूटर खाली डिब्बा बन जाएगा। इसके कार्य जैसे- डाटा को प्रोसेस कराना, ग्राफिक्स दिखाना व इंटरनेट जैसे प्लेटफार्म पर संचार स्थापित करना इत्यादि कार्य जिनको सीपीयू द्वारा ही संभव बनाया जा सकता है। CPU को कई प्रकार के नाम से भी जाना जाता है। जैसे- processor, central processor, एवं microprocessor.

आसान शब्दों में कहे तो- CPU  कंप्यूटर का छोटा सा भाग होता है जो की कंप्यूटर का माइंड कहलाता है इसके द्वारा सभी तरह की गतिविधियों को कंट्रोल कर सकते हैं। जब कभी भी user द्वारा कंप्यूटर को कोई भी इनपुट प्रोवाइड करते हैं तो सर्वप्रथम सीपीयू के पास इनपुट प्रोसेस करता है और उसके बाद सीपीयू उस इनपुट को समझता है और फिर आगे की प्रोसेस करके सही तरह की आउटपुट प्रदान करता है। डाटा को प्रोसेस करने के लिए यहां कई तरह की एल्गोरिथम एवं कुछ mathed को यूज करता है। 

सभी तरह के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, यूजर्स ओर साथ ही इनपुट डिवाइस द्वारा रिसीव डाटा एवं निर्देशों को हैंडल तथा प्रोसेस करके रिजल्ट प्रोवाइड करता है। यहां खास रूप से कंप्यूटर पार्ट्स के motherboard में लगा हुआ होता है। सीपीयू फैन के नीचे देखने को मिलता है। इसके अंदर कुछ इंपॉर्टेंट पार्ट्स जैसे- ALU, Cache Memory, Registers तथा FPU इसके अंदर लगे हुए होते हैं जिनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।

 

CPU के कितने भाग होते है? 

CPU के कई भाग में मुख्य रूप से 3 भाग होते हैं वह मुझे memory unit, Storage Unit और Arithmetic Logic unit(ALU) । CPU में हर एक Unit का अपना अपना अलग काम होता है। अगर जैसे मेमोरी यूनिट का कार्य होता है मेमोरी का storage करना। और ऐसे ही हर एक units का अपना अपना अलग कार्य होता है और यह units आपसी तालमेल के कारण संगनक को बहुत ज्यादा  उपयुक्त बनाते हैं।

 

CPU के प्रकार

CPU 5 प्रकार के होते है।

  1. Single core 

सिंगल कोर में एक समय में एक बार ही कार्य कर सकते है आगर आ[प एक समय में आप कई सारे प्रोग्राम को चलते है तो सिस्टम पूर्ण रूप से धीरे काम को करेगा।

  1. Dual Core 

दो कोर वाले CPU को Dubale कोर CPU कहा जाता है। जो की सिंगल कोर CPU से बहोत अच्छा प्रोफ्रोम करता है। 

  1. Hexa Core 

इस CPU में 6 कोर होते है जिस वजह से इसे Hexa core CPU कहा जाता है जो बहौत अच्छा प्रोफोर्मे करता है। जिसकी speed भी  बहौत ही फ़ास्ट होती है। 

  1. Octa Core 

इस CPU की आठ कोर होती है उसी को octa core CPU कहा जाता है। इस तरह के CPU में gaming का बहौत अच्छा अनद ले सकते है। 

  1. Deca Core

इस CPU में 10 core होते है इसका इस्तेमाल 10th जनरेशन जिसे computer में होता है आभी जो समय चल रह है कुछ smartphone म deco Core CPU का ही इस्तेमाल होता है इसकी parfrome बहुत ही फ़ास्ट होती है।

 

CPU के कार्य     

अगर हम संगणक शुरू करते हैं और हमें लगता है कि हमें किसी दो संख्याओं के जोड़ करनी है तो हम उस दो संख्या को संगणक के कैलकुलेटर में डालेंगे अब यह होगया वह संगणक में इनपुट।

अब यह इनपुट सीपीयू तक संगणक के उपकरणों द्वारा पहुंचाया जाएगा। यह संदेश पहुंचाने के लिए Bus का इस्तेमाल किया जाता है। Bus मतलब बहुत सारे wire और कनेक्टर का कनेक्शन। उपभोक्ता द्वारा प्राप्त निर्देश अब सीपीयू में आ गया है तो सीपीयू memory unit के द्वारा इसके program को ढूंढेगा।

यह addition क्रिया Arithmetic logic unit के अन्दर आती है इसलिए वह जोड़ का निर्देश इस Unit को दिया जाएगा। Unit उस निर्देश पर समित करेगा और CPU को binary number के रूप में परिणाम देगा। अब बायनरी नंबर तो हर किसी को समझ में आता नहीं इसलिए सीपीयू उसका साधारण भाषा में रूपांतर करके उपभोक्ता को दिखाएगा।

 

CPU Clock speed क्या होती है? 

CPU Clock speed उअसको कहते है जब प्रोससेर के मध्यम से एस ही सेकंड में number of instruction prosse हो सके जैसे की CPU की clock speed 1 Hz है तो इस सिचुएशन में एक सेकंड में केवल एक ही instruction prosse कर सकता है बहौत से CPU की clock speed 3.0 GHz होती है इसका मतलब की इसमें तीन बिलयन instruction prosse कर सकता है।

 

 

निष्कर्ष 

आज हमने अ[पको इस आर्टिकल में बतया है की CPU क्या इसे भाग और प्रकार के बारे में बहुत विस्तार से बतया है आगर आपको हमरा ये आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और social मीडिया में जरुर शेयर करे धन्यवाद !

Leave a Comment