bluetooth क्या है ? (What is Bluetooth In Hindi)

ब्लूटूथ के बारे में तो आपने सुना ही होगा .जब भी हम अपने smartphone को किसी दुसरे device से कनेक्ट करते है तो इसकी आवश्यकता होती है .यह हम device से कनेक्ट करते है तो इसकी आवश्यकता होती है हमें दो devices के बीच wireless connection प्रदान करता है जिसकी सहयता से हम data एक device से दुसरे device में आसानी से भेज सकते है .अगर आप जानना चाहते है कि ब्लूटूथ क्या है और यह केसे काम करता है तो आप बिल्कुल सही प्लेट फॉर्म पर है .यहाँ  में आपको bluetooth के काम करने के बारे में बताउगा. तो चलिए जानते है 

 bluetooth क्या है ? (What is Bluetooth In Hindi)
 bluetooth क्या है ? (What is Bluetooth In Hindi)

 bluetooth क्या है ? (What is Bluetooth In Hindi)

ब्लूटूथ एक कम दूरी में काम करने वाली Wireless Technology है जो की दो या इससे अधिक Devices के बीच जैसे Mobile Phones, Computers इत्यादि के बीच Data या Voice को बिना किसी wire की सहायता के सिमित दूरी तक Transmit करता है.{ Bluetooth नाम की उत्पति 10वीं शताब्दी के Danish King, जिनका नाम harald “bluetooth “gormsson था के नाम से हुई .Bluetooth को सन 1996 में Cables की जगह Wireless Replacement के तौर पर Develop किया गया.} यह भी दुसरे Wireless Technology जैसे की घर और ऑफिस में प्रयोग होने वाले Cordless Phones और WiFi Routers की तरह 2.4 GHz frequency पर ही काम करता है?

यह अपने चारो तरफ 10 मीटर (33 फूट) के दायरे में एक Radius Wireless Network का निर्माण करता है जिसे personal area network(पेन)या Piconet कहते हैं, जो की 2 से लेकर 8 Devices के बीच में  सम्पर्क बना सकता है.

उदाहरण के लिए अगर आप कमरे में मोबाइल फ़ोन से कंप्यूटर पर फोटो भेजना चाहते है तो bluetooth के माध्यम से भेज सकते है बिना केबल के मध्यम से इसके के लिए किसी भी तरह cable,cord या adapters की जरुरत नहीं होती है .जो भी data transfer होता है वह बिलकुल सिक्योर होता है .जो भी data tranfer होता है यह बिल्कुल secure होता है 

Bluetooth कैसे काम करता है?

जेसे जेसे दुनिया tecnolog के मामले में आगे बढती जा रही है ,हमने उन सभी टेक्नोलॉजीज को adopt किया है जो हमें अपने परिवार और दोस्तों से जोड़े रखने में मदद करती है .बहुत सारी ऐसा technolgies आयी और चली गयी .bluetooth एक एसा wireless connectivity standard जो radio singanls का इस्तेमाल करता है आज सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला prodtocol बन गया है .

ब्लूटूथ networking के मामले में low पॉवर radio waves के माध्यम से data को संचिरत किया जाता है यह 2.45 GHz frequency पर communicate करता है जिसके ओद्योगिक ,वैज्ञानिक और चिकत्सा उपकरणों (ism)के लिए अंतररास्ट्रीय समझोते पर रखा गया है .

Bluetooth adapter क्या है ?और वे केसे काम करते है ?

  Bluetooth radio waves कि फॉर्म में data भेजने और receive करने के साधारण principle पर काम करता है प्रतेक bluetooth device में एक card जेसा attachment होता है जिसे Bluetooth adapter के नाम से जाता है यही bluetooth device data send केता है और receive करता है इस bluetooth adapter में connection की एक विशेस range होती है .

 यह एक  Electronic Adapter  डिवाइस इसी लिए  Bluetooth device को notice करता है जब दूसरा device पहले वाले device की range में होता है तभी तो एक दूसरे के range में होते हैं तो अपने बीच एक  तभी तो एक दुसरे के बीच में connection बना लेते हैं. दो devices के बीच बने इसी Connection को pairing of devices कहते है 

दो ब्लूटूथ devices के बिच में data केसे transfer होता है 

दो device के बीच data भेजने और प्राप्त करने के लिए radio waves connection का इस्तेमाल किया जाता है इसमे data transfer स्पीड 720kbps के होती है इस technology में 2.45 ging hertz frequency के साथ 79 frequency channels का इस्तमाल किया जाता है जिनके माध्यम से data send और receive किया जाता है 

Bluetooth चालू करने पर जब दो device एक दुसरे से pair होने की कोशिस करते है तब वावस्त में वे एक एसी common frequency सर्च कर रहे होते है जिसकी माध्यम से data बेजा और प्राप्त किया जा सके जब एसी फ्रीक्वेंसी मिली जाती है तो वे में connect हो जाते है 

दोनों डिवाइस के बीच बना connection अन्य devices के connection में रूकावट नहीं डालता है क्योंकि वे अलग -2 frequency channels का इस्तेमाल करते हैं और Overlap नहीं होते. साधारण शब्दों में इसे principle behind Bluetooth technology कहते है 

Piconet क्या है? यह Bluetooth से कैसे सबंधित है?

Bluetooth Network का अपना ही  खुद का एक Personal Area Network and Piconet होता है, जिसमे 2 से लेकर 8 Devices को जोड़ सकते है  इस में से एक devices में एक master device होता है और बाकि 7 Slaves होते हैं Master Device एक Bluetooth Device होता है जो किसी अन्य devices के साथ communicate करता है. यह अपने आप दुसरे 7 Slaves के बीच communication link और traffic को कण्ट्रोल करता है.

Slave Devices खुद master device को respond करता हैं. इन devices में से कोई भी एक superior device या फिर  master device भी हो सकता हैबाकि devise  को slaves कहा जाता है. यह सभी slaves, master device  के द्वारा ही  दी गई instructions पर ही कार्य करते हैंसभी devices में से Master device कौनसा होगा यह उस समय की situation पर निर्भर करता हैजहाँ भी Multiple Piconets का Combination होता है उसे Scatternet कह सकते है 

कोई device multiple piconets में participate कर सकता है. इसके लिए इसे timeshare करना पड़ता है और मौजूदा piconet के master device के साथ synchronize भी होना पड़ता है.(froe more information visit here )

bluetooth नाम कैसे रखा गया?

सन 1996 में Intel, Ericsson, Nokia और IBM जैसी बड़ी कंपनियां Technology Industry में wireless communication के लिए एक नया standard बनाना चाहती थी.इसके लिए इन कंपनियों ने अलग अलग Short Range Radio Technology को develop किया, लेकिन जो भी नाम इन कंपनियों द्वारा इस technology को दिया गया वो किसी को भी पसंद नहीं आ रहा था. उसी समय इस कहानी में मध्ययुग के Danish King Harald Bluetooth की एंट्री होती है.

Intel के इंजिनियरjim kardch जिन्होंने corporate मध्यस्थ की भूमिका निभाते हुए बहुत सारी कंपनियों को एकजुट किया, ने Danish के राजा Harald “Bluetooth” Gormsson के शासनकाल के दौरान की किताब the Long ships by Frans G. Bengtsson को पढ़ा, जिसमे Harald “Bluetooth” Gormsson द्वारा डेनिश योद्धाओं को एकीकृत करने का विवरण किया गया था. Harald “Bluetooth” Gormsson ने डेनिश योद्धाओं को एकजुट होकर लड़ने का संदेश दिया था.

ठीक इसी प्रकार PC और Cellular उद्योगों को एकजुट करने के उद्देश्य से ही इस Short Range Wireless Link को develop किया गया था. Jim Kardach राजा Harald “Bluetooth” Gormsson की भूमिका से बहुत  ही खुश होकर के उन्होंने इस Technology का नाम Bluetooth रखा था .

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ब्बलूटूथ के बारे में सभी प्रकार  जानकरी हमने आपको बहुत ही विस्ततार से दी है अगर  आपको हमारी यहाँ जानकरी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों और social मीडिया में जरुर से शेयर करे धन्यवाद!

 

 

Leave a Comment