आज के समय में computer मानव जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है क्योकि इसके बिना इस टेक्नोलॉजी के युग में जीवन अधुरा है। computer का के उपयोग आज हम अपने आस-पास लगभग सभी जगह देखते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको computer के बारे में जानकारी देने वाले है जिसमे Computer क्या है?, Computer की परिभाषा, Computer के प्रकार और इसके उपयोग के बारे विस्तार से जानेगे।
Computer क्या है? (What is Computer in Hindi)
Computer एक ऐसा Electronic Device है जो User द्वारा Input किये गए Data में प्रक्रिया करके सूचनाओ को Result के रूप में प्रदान करता हैं, अर्थात् Computer एक Electronic Machine है जो User द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करती है
इसमें Data को Store, पुनर्प्राप्त और prosse करने की क्षमता होती है। आप दस्तावेजों को type करने, Email भेजने, game खेलने और web browser करने के लिए computer का उपयोग कर सकते हैं। आप स्प्रैडशीट्स, प्रस्तुतियों और यहां तक कि Video बनाने के लिए इसका उपयोग भी कर सकते हैं।
एक कंप्यूटर बने होते हैं multiple parts और components से जो की facilitate करते हैं यूजर functionality को।
वही एक computer मुख्य रूप से दो primary categories होते है
Software
Software hardware का कोई भी सेट होता है जिसे बताता है की क्या करना है कैसे करना है
And software जैसे की web browser, game and इसमें आदि सामिल हैआपके computer पर पार अब जो भी करते हो वो hardware and software के माध्यम से ही होती है जैसे की आप इस टेक्स्ट को web browser (software )पर देख रहे हो और इसे सर्च करने के लिए आपने keyboard (hardware ) और mouse का उपयोग किया है
Hardware
Hardware आपके computer का कोई भी हिस्सा होता है जिसमे की भोतिक सरचना सामिल है जैस की keyboard, mouse आदि इसमें computer के कई भाग सामिल है जिन्हें आप निचे दिए गई फोटो में देख सकते है
Computer की परिभाषा
Computer एक मशीन यंत्र है जो की processes केलकुलेशन पर परफॉर्म करती है instruction के ऊपर वर्क करती है किसी एक software के द्वारा या हार्डवेयर प्रोग्राम के द्वारा ऐसे design किया है? ताकि ये applications को execute करे और एक variety की solutions प्रदान करें, इसके लिए ये integrated हार्डवेयर and software components को combine करके work करता है।
Computer Full Form
Computer शब्द एक अंग्रेजी का शब्द है जिसे compute से लिया गया है जिसका हिंदी मीनिंग होता है गणना करना आज से कुछ वर्ष पहले यह शब्द उस व्यक्ति के लिए use किया जाता था जो गणना करते थे और अज के समय में ये काम computer करने लगे है तो इसे गणकयंत्र calculating machine कहा जाता है?
C = Common
O = Operating
M = Machine
P = Particularly
U = Used
T = Trade
E = Education
R = Research
Computer Memory Unit –
मेमोरी यूनिट एक computer का ही हिसा है जिसका उपयोग data निर्देश और सूचना को स्टोर करने के लिए किया जाता है
मेमोरी यूनिट में उस data निर्देश और सुचना को स्टोर करता है जिसका उपयोग CPU अपने कामो को prosse करते समय करता है
Computer मेमोरी को प्रिंसपल मेमोरी , प्राइमरी मेमोरी and इन्टरनल मेमोरी के नाम से जाना जाता है
Computer में दो प्रकार की मेमोरी होती है
- Primary Memory
- Secondary Memory
मेमोरी यूनिट का सबसे मुख्य कार्य data को collect करना और उसे मापना होता है
Computer के प्रकार
Computer को तीन आधरों पर वर्गिकृत किया गया है-
कार्यप्रणाली के आधार पर
Analog
Digital
Hybrid
उदेश्य के आधार पर
General purpose
Special purpose
आकार के आधार पर
Micro
Mini
Mainframe
Super
Computer के उपयोग
निम्नलिखित computer के उपयोग
स्वास्थ्य
Computer का इस्तेमाल सव्स्थ्य केन्द्रों में भी किया जाता है जैसे की अस्पताल में मरीजो के जंचा के लिए इसका उपयोग किया जाता है CT स्कैन में X-ray अस्पतालों में मरीजो का अल्ट्रासाउंड Blood टेस्ट आदि में इसका उपयोग किया जाता है
संचार
Computer का इस्तेमाल संचार करने के लिए भी किया जाता है। आज के समय में संचार करने के लिए computer एक लोकप्रिय विकल्प है।
Computer का उपयोग यूजर एक स्थान से दुसरे स्थान पर data को भेज सकता है और Zoom पर ऑनलाइन मीटिंग को कर सकता है और विडियो कांफ्रेशिंग भी कर सकता है Skype और ज़ूम जैसे app का उपयोग कर सकते है
घर
इसका उपयोग घरो में बहुत से कार्यो को पूरा करने के लिए किया जाता है जैसे की :- ऑनलाइन भुगतान करने के लिए , गेम खेलने के लिए , मूवी देखने के लिए आदि। इसके अलावा छात्रों के द्वारा कंप्यूटर का उपयोग प्रोजेक्ट बनाने के लिए, पढ़ाई करने के लिए भी किया जाता है।
विज्ञान और इंजीनियरिंग
सुपर कंप्यूटर का उपयोग विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में किया जाता है। यह कंप्यूटर विज्ञान में नई खोज करने में मदद करता है। इसके अलावा सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल मौसम की भविष्यवाणी करने के लिए , भूकंप की तीव्रता (intensity) मापने के लिए भी किया जाता है।
वैज्ञानिक और इंजीनियर कंप्यूटर का उपयोग डेटा को इकठ्ठा करने के लिए , उस डेटा को एनालाइज करने के लिए और स्टोर करने के लिए करते है।
उद्योग
कंप्यूटर का इस्तेमाल बड़ी बड़ी कंपनियों में inventory को मैनेज करने के लिए, इंटीरियर डिज़ाइन के लिए, प्रोडक्ट के sample को डिज़ाइन करने के लिए, और वीडियो कांफ्रेंस करने के लिए किया जाता है।
ऑनलाइन मार्केटिंग
आधुनिक समय में कंप्यूटर का इस्तेमाल ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए भी किया जाता है। छोटे बड़े व्यवसाय कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को बेचते है और काफी अच्छा प्रॉफिट कमाते है। ऑनलाइन मार्केटिंग को डिजिटल मार्केटिंग भी कहा जाता है।
खेल
कंप्यूटर गेमर्स के लिए काफी लोकप्रिय होते है। कंप्यूटर का इस्तेमाल gamers के द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन गेम खेलने के लिए भी किया जाता है। कंप्यूटर की स्क्रीन काफी बड़ी होती है जिसकी वजह से गेम खेलते वक़्त यूजर को अच्छा अनुभव प्राप्त होता है।
बैंक
कंप्यूटर का इस्तेमाल बैंक में भी किया जाता है। बैंको में कंप्यूटर का उपयोग पैसो को ट्रांसफर और पैसो को जमा करने के लिए किया जाता है।
कला
इसका इस्तेमाल कला के क्षेत्र में भी किया जाता है। कंप्यूटर का उपयोग करके हम चित्रों को बना सकते है , ग्राफ़िक्स डिज़ाइन कर सकते है और वीडियो को एडिट कर सकते है।
मनोरंजन –
कंप्यूटर का इस्तेमाल ऑनलाइन फिल्मे देखने के लिए , गाने सुनने के लिए और गेम खेलने के लिए भी किया जाता है। आधुनिक समय में कंप्यूटर मनोरंजन करने का एक लोकप्रिय साधन है।
निष्कर्ष –
आज हमने आपको इस आर्टिकल में computer क्या है उसके बारे में बताया है अगर आपको हमारा यहाँ आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और social मीडिया में जरुर शेयर करे धन्यवाद !
3 thoughts on “Computer क्या है? – परिभाषा, प्रकार, उपयोग | What is Computer in Hindi”