आज के समय में मोबाइल तो हर घर में यूज होता है हम जब new मोबाइल लाते है तो हमें इसमें बहुत सारे id बनानी पड़ती है G mail id G -mail के बिना हमरा कोई भी social मीडिया अकाउंट नहीं चलता है तो आज हम आपको इसके बारे में ही बताएँगे की G-mail क्या है और इसके लाभ और क्या काम करती है आपको हम बहुत ही विस्तार से बतानेवाले है तो आप हमारी इस इन्फोर्मेशनको अंत तक जरुर से पढ़े!
G-mail क्या है,और कैसे काम करता है?
Gmail का पूरा नाम google mail है gmail free सिर्विस है। इससे आप कोई सन्देश भेज सकते है।सन्देश के साथ साथ फोटो ,डॉक्यूमेंट, file को अटेच करके भी भेज सकते है। (Gmail)1अप्रैल 2004 को रिलीज हुआ था सुरुआत कि बात करे तो Gmail कि स्टोरेज 1 GB थी पर टाइम के साथ इसकी स्टोरेज को ज्यादा कर दिया है 1 GB से 15 GB कर दी हम google drive को uses क हम और बढ़ा सकते है।Gmail android app मैजूद है। 2014 में ही android समार्ट फ़ोन में lonch कर दिया था जिसके बाद इसे लोग darect अपने मोबाइल में यूज कर सकते थे इसके अलावा कंप्यूटर में आप (Gmail login) कर सकते है।2019 तक इसके 1.5 बिलियन अरब लोग gamil का इस्तेमाल करते है।
E-mail क्या होता है?
email का फुल form electronic mail है। gmail से ही हम email को भेज सकते है। email को आप प्रिकिया कह सकते है।इसी से ही आप मेसेज को भेज सकते है। इस प्रिकिया को हम email कहते है।
gmail और email में अंतर (difference)
जब आप gmail को opan करेगे तो फिर उसके बाद आप जो भी mail किसी भी प्रारूप में भेजते है तो उसे email कहते है।
gmail में अकाउंट कैसे बनाए और mail कैसे भेजे?(How make gmail account in hindi )
G-mail अकाउंट बनाने के लिए आप फ़ोन या computer, laptopमें आप अकाउंट बना सकते हो इसके लिए आपको gmail पर जाए और आप से जो भी इनफोर्मेसन मांगे वो भर दे फिर आपका खता वेरीफाई हो जायेगा यानि बन कर तेयार हो जाएगा अब बात आती है mail यानि email कैसे भेजा जाता है।इसके लिए हमारे इन स्टेप को फॉलो करे
अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने एक पेज opan होगा
इसे इनबॉक्स कहते है जहा आपको email मिलेगा तो इसी पेज पर आपको निचे पेन कि अक्रति दिखाई देगी जहा आपको tach करना है।इसके बाद आपका अगला पेज ओपन होगा यहाँ आपको to दिखेगा जहा पर आपको जिसे भी mail करना है।उसकी आईडी भरिये इसके बाद subject यानि विषय भरिए फिर काम्पोस mail में जो लिखना है।वो य ऊपर एक अटेच का का साइन होगा उसपे click करे फिर file य जो भी अपलोड करना है वो भेज दीजिये।
email id होने के लाभ।
इमेल id होने के बहुत से लाभ है हमको उन्हें भी जानना चाहिए आपको email id से हम किसी भी के पास डॉक्यूमेंट file मेसेज ,भेज सकते है। इसका इस्तेमाल हा अपने कंटेंट के रूप में कर सकते है जैसे कि अगर आप किसी को अपना कांटेक्ट आइडिया नम्बर नहीं देना चाहाते है तो उसकी जगहा आप अपनी email id दे सकते है जिससे आप को email id होने से आपको कोई भी कांटेक्ट कर सकता है।
email आईडी से अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है अगर आपके पास बहुत सारीं email आईडी है तो तो उन पर आप बिजनेस संबधित email भेज सकते है और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है।
निष्कर्स
हमने आपको आज gmail क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसको अपने दोस्तों में जरुर से शेयर करे अगर कोई daout है तो हमें कमेन्ट में पूछ सकते है। आज लगभग सभी बिजनेस करने वाले लोग अपने कस्टमर से email आईडी कि मदद से जुड़े है।जयादातर online बिजनेस करने वाले लोग