GPU क्या है? फुल क्या है?

आज हम आपको बताये गे कि GPU क्या होता है। GPU का फुल फॉर्म क्या होता है आज लगभग देश भर के सारे लोग Computer , Android phone का use कर रहे हैं।

 यह कंप्यूटरके बहोत पार्ट्स को एक साथ जोड़ कर बनाया गया है। जैसे मॉनिटर, सीपीयू ,माउस ,keyboard  ,motherboard ऐसे बहुत सारे Ports जो Computer में इस्तेमाल किए जाते हैं. जब आप Smartphone को use

 कर रहे हो तो आपने GPU के बारे में जरूर सुना होगा अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है तो आज हम आपको  बारे में विस्तार से बताने वाले है हमारे इस इनफार्मेशन को अंत तक जरुर पढे

GPU क्या है?
GPU क्या है?

GPU क्या है?

GPU  एक प्रकार का prosser होता है जो केवल ग्राफिक से निपटनेके लिए ही बनाया है. ग्राफिक एक इमेज या एक वस्तु द्वारा प्रतिनिधित्व होता है इसलिए Computer ग्राफिक बस एक कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली इमेज है। कंप्यूटर ग्राफिक्स पिक्सेल की संख्या से बनाया जाता है  पिक्सेल कंप्यूटर कि स्क्रीन पर दिखाई  देने वाली बहुत ही छोटी Graphical Picture होती है

पहले जो काम CPU करता था। वह काम आज के समय में GPU भी करता हैGPU एक coprocessor जो कि कैलकुलेशन करता है। आज के समय में एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर और गेम इतने हाई ग्राफिक में आते हैं कि CPU प्रोसेसर अकेले उन सभी काम को नहीं चलता है  जिसके कारण कंप्यूटर धीरे – धीरे काम करने लगता है लेकिन अगर computer में ग्राफिक कार्ड graphic card लगा हुआ है तो वह सारे काम graphic card करना शुरू कर देता है Graphic card लगाने से CPU के कार्य बढ़ जाते हैं Graphic card visual  वाले काम करने शुरू कर देता है और बाकी कामो को CPU करता है जिससे computer या Mobile अछे से काम को करता है.

GPU का फुल क्या है?  (Graphics Processing Unit) 

G –(ग्राफ़िक्स) Graphics

P – (प्रोसेसिंग)  Processing

U – (यूनिट)  Unit

GPU फंक्शन  

3D से जुड़े सभी कैलकुलेशन करने में मदद करता है Display फंक्शन के लिए विशेष रूप से काम करता है. Computer की स्क्रीन के लिए इमेज Images, Video और Animation के लिए भी है काम करता है GPU को फ्लोटिंग प्वाइंट ऑपरेशन floating point operation करने के लिए डिजाइन किया है 

GPU का काम क्या होता है ? 

GPU ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट एक विशेष सर्किट है। जिससे किसी डिस्प्ले में आउटपुट के लिए frame buffering में इमेज आउटपुट को फास्ट करने के लिए डिजाइन किया है.

 CPU नियमित रूप से audio-visual वर्क लोड और वर्ड प्रोसेसर का उपयोग करना वीडियो चलाना सामान्य प्रोग्राम ,चलाना कैलकुलेशन के में बहुत ही अच्छा होता है लेकिन जब इसकी आवश्यकता ज्यादा बढ़ जाती है तो कामों के लिए जैसे Visual और Geometrical  कैलकुलेशन और 3D ऑब्जेक्ट से  भरा एक Complex Scene को दिखाने के लिए CPU को एक ग्राफिक्स प्रोसेसिंग Graphics Processing और रेंडरिंग डिवाइस की जरुरत होती है जो कि एक CPU पूरी करता है 

GPU का मुख्य काम CPU पर लोड को हल्का करना है खासकर जब बड़े game या फिर 3D ग्राफिक आप जैसे graphics intensive applications को चला रहा हो तो.अगर हम बात करें स्मार्टफोन की तो स्मार्टफोन में advanced embedded chipsets से लैस होता  है जो उनकी प्रोग्रामिंग के आधार पर कई अलग-अलग कार्य कर सकते हैं GPU स्मार्टफोन मैं होना जरुरी है 

GPU कितने प्रकार के होते है ?

Graphic card  दो तरीके से इस्तेमाल किया जाते है सबसे पहल ग्राफिक कार्ड आपके प्रोसेसर का केवल एक हिस्सा है। जिसमें हम कंप्यूटर और मोबाइल में HD ग्राफ़िक के नाम से जानते हैं जिसमें mediatek, qualcomm प्रोसेसर और Adreno GPU होता है, उन्हें इंटीग्रेटेड ग्राफिक के नाम से जानते है

और दूसरा GPU Dedicated GPU होता है जिसे Computer और Laptop में इस्तेमाल किया जाता है. जब भी आप Laptop या Computer खरीदते हैं तो उसमें ग्राफिक कार्ड पहले से नहीं होता है, उसमें आपको ग्राफिक कार्ड को हमें अलग से खरीद कर लैपटॉप या Computer में लगाना पड़ता है और हम अपने काम के अनुसार ग्राफिक कार्ड लगा सकते हैं आजकल ज्यादातर लोग ग्राफिक card को गेम खेलने में use करते है। क्योंकि गेम्स में इसकी जरूरत होती है क्योकि games में ग्राफिक और 3D एनीमेशन ज्यादा होता है. जिसके लिए हमें ज्यादा Graphic card की आवश्यकता होती है जिन्हें CPU  प्रोसेस नहीं कर सकता इसलिए ग्राफिक कार्ड का उपयोग करके उन सभी गेम को खेला जा सकता है तो gaming की GPU performance GPU की वजह से अच्छी हो जाती है जबकि CPU ऐसा बिल्कुल ही नहीं कर सकता

GPU और CPU में क्या अंतर है?

GPU में सैकड़ों हजारों cores का उपयोग होता है ताकि एक बार में हजारों individual pixels के लिए यह सही तरह का कैलकुलेशन कर सके ,जिससे गेम्स के लिए उनके complex 3D graphics  को दिखाना जल्दी हो सके. CPU हालांकि जीपीयू की तुलना में अधिक फ्लैक्सिबल होता है CPU बहुत तेज गति से चलता है और कंप्यूटर के सभी कॉम्पोनेन्ट को जल्दी काम करने के लिए होता है। जबकि GPU केवल ग्राफिकल प्रोसेसिंग को संभाल सकता है  

निष्कर्ष 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि GPU क्या है GPU कि full form और कई चीजो के बारे में बतया है अगर आपको हमारी यह इनफार्मेशन [पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों में जरुर से शेयर करे ताकि उन तक भी हमारी यह इनफार्मेशन पहुंचे धन्यवाद् ! 

 

Leave a Comment